Mar 27 2023 / 4:06 AM

नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

नई दिल्ली। देश आज अपने 74वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मौजूद रहे। श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की डिजिटल विजिटर्स बुक में अपनी टिप्पणी भी दर्ज की।

पीएम मोदी ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की विविधता का प्रतीक बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी पहनी। गणतंत्र दिवस परेड से पहले पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे तो पीएम मोदी की इस साल की पोशाक की पहली झलक सामने आई। सफेद कुर्ता और काले कोट के साथ पैंट पहने पीएम मोदी ने सफेद स्टोल लिया था।

Chhattisgarh