Dec 09 2023 / 1:04 AM

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले- कुछ लोगों को वंदन शब्द से भी दिक्कत

Spread the love

वाराणसी। लोकसभा और राज्यसभा से नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र और शिव की नगरी वाराणसी पहुंचे। यहां पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी का महिलाओं ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली।

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महिला शक्ति के कारण सभी राजनीतिक दलों को महिला आरक्षण के काम में जुटना पड़ा। संसद में हंगामा हुआ, बवाल हुआ और नारी का अपमान करने का भी प्रयास किया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि कल भी सबने वोट तो दिया, लेकिन उनको तकलीफ थी कि बिल का नाम नारी शक्ति वंदन क्यों रखा गया है। क्या इस देश को माताओं-बहनों को प्रणाम नहीं करना चाहिए? नारी शक्ति वंदन शब्द के इस्तेमाल से कुछ लोगों के पेट में चूहे दौड़ने लग गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि बिल फाड़ने वाले भी समर्थन में आए है। हमारी संसद में भी नारी शक्ति का महत्व दिखा है। सारे दलों को इस बिल का समर्थन करना पड़ा है। यही लोग हैं जो पहले बिल फाड़ा करते थे, आज उनको बिल को समर्थन करना क्यों पड़ा, क्योंकि देशभर में पिछले 10 साल में महिलाएं शक्ति बनकर उभरी हैं। हमने संसद में पहुंचने से पहले देश में सामर्थ्य बना दिया। ये आपके सामर्थ्य करके मैं संसद में गया था। आपकी शक्ति ने रंग दिखा दिया कि सभी राजनीतिक दलों को इस काम में जुड़ना पड़ा।

पीएम मोदी ने देश में पूर्ण बहुमत की सरकार पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार है तो ये बिल एक सच्चाई बन गया है। इस कानून ने साबित किया है कि देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत वाली सरकार, मजबूत सरकार, निर्णायक सरकार बहुत ही आवश्यक है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि तीन तलाक जैसी कुरितियों के कारण महिलाओं पर जो अत्याचार होते थे उसे हमने कानून बनाकर रोका है। हमारी करोड़ों मुस्लिम बहनों को तीन तलाक जैसी क्रूर चीज से आजादी मिली है। महिला आरक्षण के लिए इतने दशकों से कोशिश तो हो रही थी लेकिन मैं आपसे जानना चाहता हूं कि तीन दशक से बात हो रही थी, नहीं हो पा रहा था, आज ये संभव हुआ है मैं जरा आपसे पूछना चाहता हूं। ये संभव कैसे हो पाया? ये मोदी ने नहीं, ये आपने किया है। करोड़ों देशवासियों ने किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये कैसे किया है, उसका एक सबसे बड़ा कारण है देश की जनता ने, देश के मतदाताओं ने विशेषकर माताओं, बहनों ने वोट देकर एक पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार बनाई है। उसी का कारण है, आपने जो सरकार को मजबूती दी, आपने जो सरकार को बहुमत दिया उसी की ताकत है कि आज सरकार फैसले भी ले पा रही है और संसद में तीस साल से लटके हुए काम को भी पूरा कर पा रही है।

इसलिए दोनों सदनों में इस प्रकार से पास होना इस बात की साक्षी है कि पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती तो देश कैसे फैसले लेता है। जब देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार आई तो इतना बड़ा काम हो पाया। पीएम मोदी ने इस विधेयक को पास कराने के लिए विपक्ष का भी अभिनंदन किया। पीएम ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियिम कोई सामान्य कानून नहीं है, ये नए भारत की नई लोकतांत्रिक चीज है।

Chhattisgarh