Dec 08 2023 / 9:34 PM

जी-20 समिट: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मिले पीएम मोदी

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने इंडोनेशिया के बाली शहर पहुंचे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ब्रिटेन का पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक से यह पीएम मोदी की पहली मुलाकात है। ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं ओर लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कंजरवेटिव पार्टी के मुखिया और ब्रिटेन के पीएम बने हैं।

बता दें कि शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री विश्व के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इसके साथ ही वह बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे भाग में अपने तीसरे कार्य सत्र में भाग लेंगे जो ‘डिजिटल परिवर्तन’ विषय पर होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट से भी मुलाकात की। बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन विभिन्न मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए नेताओं के लिए अद्भुत अवसर प्रस्तुत करते हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी। सोशल मीडिया पर आई वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखे काफी देर तक बातचीत करते नजर आए थे। जबकि पास ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी खड़े दिखाई पड़ रहे थे। बाइडेन से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने दूसरे नेताओं से मुलाकात की।

Chhattisgarh