Mar 27 2023 / 2:50 AM

इंडोनेशिया के दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, जी-20 समिट में होंगे शामिल

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के रवाना हो गए हैं। बाली में पीएम मोदी लगभग 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के इतर वह कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। इंडोनेशिया की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 15 नवंबर को भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे।

शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी हिस्सा लेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी कई नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक करेंगे। क्वात्रा ने कहा, अन्य नेताओं के साथ ये द्विपक्षीय बैठकें अभी निर्धारित होने की प्रक्रिया में हैं।

प्रधानमंत्री यहां जी-20 नेताओं के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन सहित कई प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। आपको बता दें कि भारत 1 दिसंबर से शुरू होने वाले एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता करेगा।

Chhattisgarh