Oct 04 2023 / 4:34 AM

अर्बन नक्सल पर बरसे पीएम मोदी, कहा- गुजरात युवाओं का जीवन बर्बाद करने नहीं देगा

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने भरुच के आमोद में जनसभा को संबोधित करते हुए अर्बन नक्सलवाद पर प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा नए कपड़ों में नक्सलवादी गुजरात में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम ने लोगों को चेताते हुए कहा कि देश के कई राज्यों में नक्सलवाद ने आदिवासी लोगों के साथ बहुत बुरा किया है, लेकिन गुजरात में कभी नक्सली नहीं घुस पाए।

पीएम मोदी ने एक बार फिर से नए कपड़ों में ये अर्बन नक्सल गुजरात में घुसना चाहते हैं, लेकिन राज्य उन्हें युवाओं के जीवन को तबाह करने की अनुमति नहीं देगा। पीएम ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि ये युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं, पहले भी आप ने मेरी बात मानी थी। जिसके चलते महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद होते हुए भी गुजरात इससे अछूता रहा था। पीएम मोदी ने कहा इसके लिए मैं आपको प्रणाम करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये नक्सवादी विकास विरोधी हैं। भरुच के साफ पानी पीने की योजना तक में इन्होंने रोड़े डाले थे।

उन्होंने आगे कहा कि देश-विदेश से इतना व्यापार-कारोबार होने के बाद अब जब एयरपोर्ट मिल रहा है, तो विकास को एक नई गति और एक नई उड़ान मिलने वाली है। और जब नरेन्द्र-भूपेन्द्र की डबल इंजन की सरकार है तो एयरपोर्ट का काम भी तेजी से पूरा हो जाएगा। अब भरूच बड़ौदा या सूरत के एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रह सकता, अब भरूच का अपना एयरपोर्ट होना चाहिए, इसलिए अंकलेश्वर में नया एयरपोर्ट बनाने का आज शिलान्यास हो रहा है।

Chhattisgarh