Dec 08 2023 / 10:06 PM

पीएम मोदी ने काशी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी नींव

Spread the love

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी है। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।

पीएम मोदी ने वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरूआत की। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी समेत पूरा देश खेल की असीम संभावनाओं से भरा हुआ है। न जाने कितनी प्रतिभाएं आज इंटरनेशनल लेवल पर चमकने को तैयार हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु तक पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। दुनिया के नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढ़ने वाली है और जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब से इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। महादेव के नगरी में ये स्टेडियम और इसकी डिजाइन स्वयं महादेव को ही समर्पित है। इसमें किक्रेट के एक से बढ़कर एक मैच होंगे। 9 वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया है। खेलो इंडिया प्रोग्राम के बजट में तो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70% की वृद्धि की गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज से एशियन गेम्स की शुरुआत हो रही है और मैं गेम्स में हिस्सा लेने गए सभी भारतीय खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। आज जिस स्टेडियम (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम) की आधारशिला रखी गई है, ये स्टेडियम बस ईंट और कंक्रीट से बना एक मैदान नहीं बल्कि भविष्य के भारत का एक प्रतीक बनेगा।

Chhattisgarh