कोरोना के खतरे के बीच पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, दिए दिशा निर्देश

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा बढ़ गया है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन BF.7 के सामने आने के बाद इस वक्त देश में दहशत का माहौल है। केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कोरोना के नए वैरिएंट के बीच उच्चस्तरीय बैठक की हैं। इस उच्चस्तरीय बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य सचिव, नीति आयोग के सदस्य मौजूद रहे।
बैठक अभी जारी है। खबर लिखे जाने तक पीएम ने कोरोना पर नजर बनाए रखने और ठोस कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने लोगों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और वायरस के खिलाफ टीकाकरण कराने का आग्रह किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा थाकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को कोविड पर पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया था। बता दें पिछले छह महीनों में भारत ने BF.7 ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट के चार मामले दर्ज किए, जो चीन में संक्रमण के मौजूदा उछाल को बढ़ा रहा है।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में अपने बयान में कहा, हमने देश में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों के बीच रैंडम आरटी-पीसीआर सैंपलिंग भी शुरू कर दी है। हम महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उचित कदम उठा रहे हैं। राज्य यह सुनिश्चित करें कि लोग त्योहार और नए साल के मौसम में भी मास्क पहनें, सैनिटाइज़र का उपयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।