Mar 27 2023 / 3:26 AM

दिल्ली में पीएम मोदी ने किया रोड शो, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए

Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया। करीब एक किलोमीटर तक के इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क के दोनों तरफ मौजूद थे।

इस दौरान सड़क पर जगह-जगह बीजेपी के झंडे, पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। कई स्थानों पर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के कटआउट भी लगे थे। रोड शो को दौरान कुछ स्थानों पर ढोल और नगाड़ों के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया। कार्यकारिणी स्थल पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी रोड शो के बाद एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए। पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया।

बता दें, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी इस महीने पूरा होने जा रहा है। अभी भी पार्टी के संगठन चुनाव नहीं करवाए गए हैं। इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए नड्डा के कार्यकाल का विस्तार हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं इस बात का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया जा सकता है।

Chhattisgarh