Sep 23 2023 / 10:07 PM

ग्रीस में पीएम मोदी को ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से किया गया सम्मानित

Spread the love

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स सम्मलेन के बाद ग्रीस दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं, पीएम मोदी को एथेंस में राष्ट्रपति कतेरीना साकेलारोपोलू ने ग्रीस का सबसे सर्वोच्च सम्मान भेंट किया। राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया।

इस पुरस्कार की स्थापना 1975 में की गई थी। आमतौर पर यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले गणमान्यों को प्रदान किया जाता है। वहीं, पीएम मोदी को भेंट किए गए प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के रूप में ग्रीस के प्रति उनके मित्रवत रूख को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ग्रीस और भारत दुनिया की 2 पुरानी सभ्यताएं पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराएं और 2 पुरातन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है। हमारे संबंधों की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है। उन्होंने कहा कि ग्रीस और भारत पुराने दोस्तों की तरह एक दूसरे को समझते हैं। हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करेंगे। इसके लिए दोनों राष्ट्रों के बीच कई अहम समझौते हुए हैं।

बता दें कि 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर पहुंचा है। इससे पहले इंदिरा गांधी साल 1983 में ग्रीस के दौरे पर गए गई थी। इंदिरा के बाद ग्रीस के दौरे पर जाने वाले नरेंद्र मोदी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रीस ने भारत की क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। ग्रीस काफी लंबे वक्त से ब्रह्मोस को खरीदना चाहता है। संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी के इस दौरे पर ग्रीस द्वारा भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदे जाने की डील हो सकती है।

Chhattisgarh