Dec 09 2023 / 12:49 AM

पीएम मोदी ने एशियन गेम्स में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को किया संबोधित

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल को संबोधित किया। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य नेता भी मौजूद रहे। राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हांगझोऊ से लौटे सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस बार भारत ने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 107 पदक अपने नाम किया है।

एथलीटों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इससे पता चलता है कि हमारी दिशा और दशा दोनों ठीक है। विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा मेडल भारत ने इस बार जीता है, हमने जितने भी खेलों में भाग लिया उसमें से ज्यादातर में कोई न कोई मेडल लेकर आए हैं। 20 इवेंट तो ऐसे थे जिनमें आज तक देश को पोडियम फिनिश मिली ही नहीं थी। अनेक खेलों में आपने एक नया रास्ता खोला है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी ‘नारी शक्ति’ ने एशियाई खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यह भारत की बेटियों के सामर्थ्य के बारे में बताता है। इस बार मेडल तालिका में कम उम्र के बहुत से एथलीट्स ने अपनी जगह बनाई है। जब कम उम्र के खिलाड़ी ऊंचाई को पाते हैं तो वे हमारे खेल राष्ट्र की पहचान बनते हैं।

पीएम मोदी ने ‘ड्रग्स फ्री इंडिया’ की सहायता में खिलाड़ियों से मदद मांगी। पीएम ने खिलाड़ियों से कहा देश मौजूदा समय में ड्रग्स के खिलाफ एक लड़ाई लड़ रही है। आप लोगों से बेहतर कोई नहीं जान सकता है कि यह हेल्थ के लिए कितना नुकसानदायक है। मैं आप लोगों की मदद से युवाओं को इसके प्रति सतर्क करना चाहता हूं। आपसे विनम्र निवेदन है कि आप भी युवाओं को इसके दुष्परिणाम के बारे में बताकर जागरूक करें।

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी है और अबकी बार 100 पार करने का काम किया है। जो आज तक नहीं हुआ वो संभव कर दिखाया है। आज नया भारत नई सोच के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करने निकला है।

एशियन गेम्स 2023 में इस बार भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। टूर्नामेंट में भारतीय दल 107 पदक अपने नाम करने में कामयाब रही। इसमें 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य शामिल रहा। भारत पदक तालिका में 107 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा।

Chhattisgarh