Mar 26 2023 / 2:02 PM

अडानी मामले पर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा स्थगित

Spread the love

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज छठवां दिन है। आज भी अडानी मुद्दे को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ, जिसे देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को पांचवे दिन भी सदन की कार्यवाही को हंगामे के बाद स्थगित करना पड़ा था।

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद शामिल हुए।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अडाणी मामले पर केंद्र सरकार चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की जाए और केंद्र सरकार एक उचित जांच और जेपीसी या सीजेआई की निगरानी वाली जांच के गठन की हमारी मांग को स्वीकार करे।

खड़गे ने कहा कि हमारे ओर से कोई मुद्दा उठाने से पहले ही वे सदन को स्थगित कर देते हैं। हमारे नोटिस का कोई उल्लेख नहीं है, वे सिर्फ इतना कहते हैं कि सदन में व्यवस्था नहीं है। वे झूठ बोलते हैं कि हम हंगामा करते हैं। बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है। वे लोगों को झूठ बोलने और गुमराह करने में ट्रेंड हैं।

जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को छोड़कर समान विचारधारा वाले विपक्षी दल आज संसदीय बहस में भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के कार्यालय में आज एक बैठक के बाद आम आदमी पार्टी को छोड़कर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों ने आज संसदीय बहस में भाग लेने का फैसला किया।

बता दें कि संसद का बजट सत्र इस साल 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2023-24 पेश किया था। तब से अडानी मुद्दे पर जारी गतिरोध के कारण संसद में कोई कामकाज नहीं हुआ है।

विपक्ष ने मांग की है कि सरकार को अडानी स्टॉक मुद्दे के बारे में संसद में जवाब देना चाहिए, जिसके बाद दोनों सदनों में व्यवधान देखा गया है।

Chhattisgarh