Jun 09 2023 / 10:55 PM

बिश्नोई गैंग ने अब संजय राउत को दी धमकी- तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा

Spread the love

नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान के बाद अब राज्यसभा सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने की बाद ही राउत की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। बीते काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई बड़े लोगों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। मामले बढ़ने की वजह से पुलिस अलर्ट मोड़ में है और मामले में एक शख्स को हिरासत में भी ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

इस मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी बयान आया है। उन्होंने बताया कि संजय राउत को धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। प्राथमिक जानकारी मिली है कि उसने नशे की हालत में संजय राउत को धमकी दी थी। इस मामले की गहन जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।

संजय राउत का कहना है कि मैसेज में हिंदू विरोधी बताते हुए अपशब्द भी कहे गए हैं। उन्होंने बताया कि मैसेज में लिखा है कि तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा। तेरा भी मूसेवाला हो जाएगा। लॉरेंस की तरफ से मैसेज है। सलमान और तू फिक्स, तैयारी करके रखना।

संजय राउत ने कहा कि यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई लेकिन हमने इसके बारे में ज्यादा नहीं बोला है। मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है इसको लेकर मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह एक स्टंट है। अगर हम सच बोलने पर आ गए तो भूकंप आ जाएगा।

बता दें कि 18 मार्च को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक ईमेल मिला था। जिसको लेकर तीन दिन पहले 29 मार्च को मुंबई पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शक है कि सलमान खान को जो धमकी भरा ईमेल मिला है, वो UK में छिपे गोल्डी बरार ने ही भेजा है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में इंटरपोल की मदद भी ली है।

Chhattisgarh