Sep 27 2023 / 12:53 PM

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर, यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर

Spread the love

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम इस समय प्रदेश भर के सभी माफियाओं का सफाया करने में लगी है। यूपी एसटीएफ ने मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया है। अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा का रहनेवाला था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनिल दुजाना का काफी खौफ था। दुजाना पर 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। उत्तर प्रदेश की पुलिस लंबे अर्से से अनिल दुजाना को तलाश रही थी। दिल्ली-एनसीआर के इलाके में भी उसने अपने खौफ साम्राज्य बना रखा था।

गैंगस्टर अनिल दुजाना और कुख्यात माफिया सुंदर भाटी के बीच हमेशा से रंजिश रही है। इसी रंजिश के चलते दोनों गैंगों के सदस्य अक्सर आमने सामने आ जाते हैं। दुजाना और उसके गैंग ने वर्ष 2012 में भाटी और उनके गैंगों पर एके-47 से फायरिंग की थी। टोल के ठेके, सरकारी ठेके, सरिया चोरी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता है।

बता दें कि प्रयागराज में राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। इसके बाद यूपी में बदमाशों का एनकाउंटर स्टार्ट हो गया है। इससे पहले यूपी एसटीएफ और पुलिस ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम को मार गिराया था।

Chhattisgarh