खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर एनआईए का एक्शन, अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित प्रॉपर्टी जब्त की

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने गुरपतवंत पन्नू की चंडीगढ़ स्थित कोठी को जब्त कर लिया। इसके अलावा अमृतसर में भी पन्नू की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है।
पन्नू का आवास चंडीगढ़ के सेक्टर 15 स्थित कोठी नंबर-2033 है। एनआईए की टीम ने कोठी के बाहर एक नोटिस लगा दिया है। इसके अलावा एनआईए ने अमृतसर में गांव खानकोट में पन्नू की कृषि भूमि को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि यह कार्रवाई एनआईए टीम मोहाली के आदेश पर की गई है।
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के केस में इन दिनों भारत-कनाडा के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। बता दें कि आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी थी। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू इस वक्त अमेरिका में है और वहीं से भारत विरोधी अभियान चला रहा है।