24 घंटे में कोरोना के 1,021 नए केस, 12 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है, जो देश के लिए राहत भरी खबर हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के भारत में 1,021 नए मामले सामने आए हैं।
इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 12 लोगों की मौत की खबर है। इनमें वो लोग भी शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। अब तक तकरीबन 4,44,37,304 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.
देश में बढ़ती गर्मी के सामने कोरोना वायरस कमजोर पड़ गया है, लेकिन दूसरी तरफ डायरिया और डिहाइड्रेशन का खतरा भी बढ़ गया है। कोरोना वायरस कमजोर होने के कारण शहर में हर प्रकार के फीवर के मामले में कमी देखी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 1.44 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 1.11 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.78 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है।