Sep 30 2023 / 7:20 PM

24 घंटे में कोरोना के 1,839 नए केस, 11 लोगों की मौत

Spread the love

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1,839 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत की खबर है। इनमें 9 वे लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 2380 नए केस सामने आए थे जबकि 15 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 541 की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं इस दौरान देश में 3,861 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 27,212 से घटकर 25,178 रह गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2034 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 71 हजार 469 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 14 हजार 599 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 674 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत शामिल है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर बरकरार है।

Chhattisgarh