Jun 02 2023 / 2:45 PM

24 घंटे में कोरोना के 6,660 नए केस, 24 लोगों की मौत

Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। कुछ समय की राहत के बाद एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। ये उछाल डराने वाला है क्योंकि एक दो नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में कोराना वायरस के केस बढ़ रहे हैं। कोविड के अलग-अलग वैरिएंट मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। ओमिक्रॉन का XBB.1.16 वैरिएंट की दहशत बढ़ने लगी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,660 नए एक्टिव केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 24 लोगों की मौत की खबर है। इनमें से अकेले केरल में 9 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 7178 नए केस सामने आए थे जबकि 16 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 6660 नए केस सामने आए। वहीं इस दौरान देश में 9222 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या गिरकर 64000 के नीचे पहुंच गया है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 48 लाख 98 हजार 644 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 01 हजार 865 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 345 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 3.52 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 5.42 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.67 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर बरकरार है।

वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Chhattisgarh