24 घंटे में कोरोना के 185 नए केस, 1 की मौत

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश मे पिछले 24 घंटों के दौरान 185 नए एक्टिव केस सामने आए। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से 1 व्यक्ति मौत की खबर है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए थे। जबकि एक की जान गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 54 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 185 नए केस सामने आए। जबकि एक शख्स की मौत की खबर है। इस दौरान 190 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 3 हजार 402 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 8 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 76 हजार 515 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 42 हजार 432 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 681 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.01 प्रतिशत शामिल है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।