Jun 06 2023 / 7:32 PM

24 घंटे में कोरोना के 1,326 नए केस, 8 लोगों की मौत

Spread the love

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश मे पिछले 24 घंटों के दौरान 1,326 नए एक्टिव केस सामने आए। जबकि 8 लोगों की जानें गई है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 4,46,53,592 हो गई है। साथ ही देश में कोरोना से अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 5,29,024 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामले 17,912 हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 1,723 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,41,06,656 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.59 प्रतिशत है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.08 प्रतिशत दर्ज की गई।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 219.63 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। देश में सक्रिय मामले 0.04 प्रतिशत हैं, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है।

Chhattisgarh