24 घंटे में कोरोना के 2,208 नए केस, 12 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश मे पिछले 24 घंटों के दौरान 2,208 नए एक्टिव केस सामने आए। जबकि 12 लोगों की जानें गई है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1112 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि छह लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 1096 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2208 नए केस सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 3,619 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 19 हजार 398 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1423 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 49 हजार 88 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 691 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 999 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.77 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है। जबकि डेली पाजिटिविटी दर 0.77 फीसदी रहा।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 219 करोड़ 60 लाख 45 हजार 500 तक पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1 लाख 60 हजार 714 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।