24 घंटे में कोरोना के 19,406 नए केस, 49 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना की मामले कम नहीं हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों की अवधि में 49 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,406 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,26,994 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,35,364 से घटकर 1,34,793 रह गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 से 49 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,649 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 571 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 4.96 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 4.63 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में इस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,65,552 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 205.92 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
दिल्ली में भी कोरोना ने पलटवार किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी हो गया है। साथ ही 200 के करीब कंटेनमेट जोन हो गए हैं। 4 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के 2202 नए केस मिले। जबकि 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई थी। मंकीपॉक्स ने तो दिल्ली में चिंता की लकीरें पैदा की ही थीं, अब कोरोना भी फिर सिर उठाने लगा है। इससे पहले 4 फरवरी को एनसीआर में 2272 मरीज मिले थे।