NDA ने जगदीप धनखड़ को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब NDA ने अब उपराष्ट्रपति चुनावों के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड़ा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया। नड्डा ने कहा कि बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाने का फैसला किया गया है।
बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले राजग के पास पर्याप्त संख्याबल है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति चुनाव की तरह इस चुनाव में भी भाजपा को कुछ गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों, जैसे बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन मिलने का भरोसा है।