गुजरात चुनाव: ओवैसी की जनसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे, दिखाए काले झंडे

सूरत। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का रविवार को गुजरात के सूरत में एक जनसभा में भाग लेने के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। युवाओं के एक बड़े गुट ने ओवैसी को काले झंडे और कपड़े लहराकर दिखाए। यहां तक कि इन युवाओं ने ओवैसी की जनसभा में मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।
असदुद्दीन ओवैसी की ये जनसभा सूरत के रुदरपुरा इलाके में थी। ओवैसी ने जैसे ही मंच संभाला कि भीड़ में कुछ युवकों ने हूटिंग शुरू कर दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाने लगे। उन्होंने ओवैसी की यात्रा के विरोध में काले झंडे भी लहराए। कहा जा रहा है कि भीड़ में मुस्लिम युवक भी शामिल थे।
पिछले हफ्ते एआईएमआईएम के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि वंदे भारत ट्रेन पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी यात्रा कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन पर असमाजिक तत्वों ने पथराव किया। हालांकि, पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया।
बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव को सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।
एआईएमआईएम मैदान में छोटी पार्टियों में से एक है। पार्टी ने कुछ अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है और अधिक उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की संभावना है।