Dec 09 2023 / 1:26 AM

मोदी सरकार का रक्षाबंधन पर तोहफा, रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए घटाने की घोषणा की

Spread the love

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की बड़ी कटौती कर दी है। इसके साथ ही 75 लाख महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाएगा। पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कई फैसलों पर मुहर लगाई गई। राहत की बात ये रही कि सभी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये सस्ता किया गया है।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रक्षा बंधन के पर्व पर सभी लोगों के लिए 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया गया है। वहीं, उज्जवला योजना के तहत 400 रुपये तक के गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं। यह बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं को केंद्र से राहत मिली है। 75 लाख महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्सन दिया गया है। गैस सिलेंडर का दाम 1100 से घटकर 900 रुपये तक हो गया है।

बता दें, पेट्रोलियम कंपनियों ने अगस्त के महीने की पहली तारीख को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी। हालांकि इससे घरेलू गैस की कीमतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था। दिल्ली की बात करें तो अगस्त महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। मुंबई की बात करें तो यहां पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपए थी। इसी तरह कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिल रहा था।

Chhattisgarh