Dec 08 2023 / 10:09 PM

MCD चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, केजरीवाल ने दी 10 गारंटी

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव को लेकर दिल्लीवासियों को 10 बड़ी गारंटी दी हैं। इसमें दिल्ली में सड़कों, स्कूल, अस्पतालों में और बेहतर सुविधाएं देने जैसे वादे किए गए हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कूड़े का पहाड़ और भष्ट्राचार को खत्म करने की गारंटी दी है।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा पहले शपथ पत्र लेकर आई थी, फिर उसे कूड़े में फेंक दिया। अब ये वचन पत्र लेकर आएं हैं, इसे भी 7 दिसंबर को नतीजों के बाद कूड़े में फेंक देंगे। भाजपा ने केंद्र से धन लाने, दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का वादा किया था लेकिन किया कुछ नहीं।

केजरीवाल ने दावा किया कि एमसीडी में इस बार भाजपा की 20 से भी कम सीटें आयेंगी, कहो तो लिख कर दे देता हूं। केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ हमेशा अपने वादे पूरा करती है। भाजपा की नीयत सही नहीं है, वह ‘वचन पत्र’ जारी करती है और फिर पांच साल तक कुछ नहीं करती।

केजरीवाल ने दी 10 गारंटी

1- कूड़े के पहाड़ खत्म कर साफ और सुंदर दिल्ली बनाएंगे
2- वसूली बंद की जाएगी और भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाएंगे
3- पार्किंग की समस्याओं से दिल्ली वालों को मुक्ति दिलाएंगे
4- आवारा जानवरों की समस्या का समाधान करेंगे
5- बेहतर और सुंदर सड़कें, गलियों की मरम्मत की जाएगी
6- नगर निगम में भी वर्ल्ड क्लास शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल होगा
7- पार्कों का कायाकल्प, दिल्ली बनेगी पार्कों की नगरी
8- हर कर्मचारी को टाइम पर सैलरी मिलेगी
9- व्यापारियों को उनकी समस्याओं से निजात
10- रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन, रिश्वतखोरी से मुक्ति

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट आएगा। पहले ये चुनाव अप्रैल में होने थे, लेकिन तीनों निगमों के एकीकरण के फैसले के चलते चुनाव में देर हुई। एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर तय की गई है।

Chhattisgarh