Dec 12 2023 / 1:23 AM

ममता बनर्जी ने राकेश रोशन के बाद इंदिरा गांधी को चांद पर पहुंचाया

Spread the love

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की जुबानी एक बार फिर से फिसल गई है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा को गलती से फिल्म निर्माता राकेश रोशन बताने के कुछ दिनों बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक और हैरान करने वाला बयान दे दिया।

ममता बनर्जी ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चंद्रमा पर गई थीं। इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान भारत की पहली अंतरिक्ष यात्रा को याद करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, जब इंदिरा गांधी चंद्रमा पर पहुंचीं, तो उन्होंने राकेश से पूछा कि वहां से हिंदुस्तान (भारत) कैसा दिखता है। उन्होंने जवाब दिया, सारे जहां से अच्छा।

इससे पहले ममता बनर्जी ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए वह राकेश शर्मा को राकेश रोशन के रूप में संदर्भित कर चुकी हैं, जिसकी आलोचना की गई थी। इस बार ममता बनर्जी ने चांद पर इंदिरा गांधी को ही पहुंचा दिया।

बता दें कि भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर राकेश शर्मा ने अप्रैल 1984 में सोवियत अंतरिक्ष यान सोयुज टी-11 में उड़ान भरी थी। इस उड़ान के साथ राकेश शर्मा अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने थे। ये अंतरिक्ष उड़ान सोवियत इंटरकोस्मोस कार्यक्रम का एक हिस्सा था।

इंदिरा गांधी और राकेश शर्मा के बीच बातचीत उस वक्त हुई थी, जब वे अंतरिक्ष यान पर सवार थे। इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? तो शर्मा ने जवाब दिया था कि सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा।

Chhattisgarh