महाराष्ट्र: उद्धव कैबिनेट की बैठक खत्म, शिवसेना विधायकों को शाम 5 बजे सीएम आवास पहुंचने का फरमान

मुंबई। महाराष्ट्र में इस समय भारी सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। उद्धव सरकार गिर जाएगी, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा है कि गुवाहाटी में बागी एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 55 में से 40 विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। संकट के बीच, संजय राउत ने यह संकेत दिया कि राज्य राज्य विधानसभा को भंग करने की ओर बढ़ रहा है। अब वहीं, सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं और उनके द्वारा बुधवार सुबह वीडियो की जरिए बैठक ली गई। खबर के मुताबिक, बैठक में सिर्फ एक ही शिवसेना का मंत्री शामिल रहा। अब जहां शाम 5 बजे सीएम ठाकरे ने सभी विधायकों को अपने आवास पर बुलाया है।
दोपहर की बैठक खत्म होने के बाद अपने पहले बयान में सीएम ने कहा, हम देखेंगे आगे क्या होगा। वहीं, विधायकों को मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है। शाम 5 बजे विधायकों व सांसदों की बैठक सीएम आवाज पर बुलाई गई है और कहा गया कि अगर कोई नेता बैठक में नहीं पहुंचा तो उसकी सदस्ता चली जाएगी।
शिवसेना की तरफ से सभी विधायकों को एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें यह कहा गया है कि आज शाम 5 बजे की बैठक में सभी विधायकों को मौजूद रहना है। इस संदर्भ में आपको ईमेल, व्हैट्सअप और टेक्स्ट मैसेज से बताया गया है। इस बैठक में आप लिखित तौर पर और बहुत जरुरी वजह बताये बिना अनुपस्थित नहीं रह सकते हैं। अगर आप इस बैठक में नहीं आते हैं, तो यह माना जाएगा कि आप अपनी स्वेच्छा से पार्टी छोड़ना चाहते हैं और आपकी सदस्यता रद्द करने के संदर्भ में नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस चिट्ठी के आखरी पैराग्राफ में लिखा है कि अगर आप इस बैठक में नहीं आते हैं, तो यह माना जाएगा कि आप पार्टी तोड़ना चाहते हैं और आपकी सदस्यता रद्द की जा सकती है।