मध्य प्रदेश चुनाव: भाजपा ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट, बुधनी से लड़ेंगे शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके बाद अब भाजपा ने भी एमपी में 57 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। बता दें कि इससे पहले भाजपा तीन लिस्ट जारी कर चुकी है।
इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जैसे बड़े नाम हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से तो वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से चुनाव लड़ेंगे। रहली सीट से पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को टिकट मिला है। अब तक भाजपा के 136 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है।
इसके अलावा ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा, सागर से शैलेंद्र जैन, रीवा से राजेंद्र शुक्ला, जबलपुर छावनी से अशोक रोहाणी, सीहोर से सुदेश राय, देवास से गायत्रीराजे पवांर, इंदौर-2 से रमेश मेंदोला, इंदौर-4 से मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ को टिकट दिया गया है। उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव, मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया बनाए गए हैं।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं मतगणना तीन दिसंबर को होगी। 21 अक्तूबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। बता दें कि नामांकन के लिए आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी।