Sep 30 2023 / 6:33 PM

बालासोर ट्रेन हादसे पर पुतिन सहित दुनिया भर के नेताओं ने जताया दुख

Spread the love

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर शाम हुए बड़े रेल हादसे से पूरा देश हिल गया है। बालासोर में एक मालगाड़ी और यात्री ट्रेन आपस में टकरा गई थीं। अबतक इस हादसे में 261 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं करीब 900 लोग घायल हुए है। इस हादसे ने देश सहित पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। ऐसे में विदेश के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संदेश के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त की है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा में हुई घातक ट्रेन दुर्घटना पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संदेश में कहा कि, इस दुखद दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने शनिवार को ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सरकार और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।नेपाल के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, मैं आज भारत के ओडिशा में एक ट्रेन दुर्घटना में दर्जनों लोगों की मौत से दुखी हूं। मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, सरकार और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख की यह घड़ी।

वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने ओडिशा में हुए इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितो के साथ है।

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा- भारत में ट्रेन हादसे में सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई, इसके लिए दुखी हूं। इस हादसे में जिन्होंने अपना परिवार और प्रियजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रेन हादसे पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा- भारत के ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की तस्वीरों ने मेरे दिल को तोड़ कर रख दिया है। मरने वाले लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। इस कठिन समय में पूरा कनाडा भारत के साथ खड़ा है।

Chhattisgarh