Mar 27 2023 / 3:23 AM

कोनराड संगमा ने ली दूसरी बार मेघालय के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई

Spread the love

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद आज मेघालय और नागालैंड में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा सहित अन्य नेता शामिल हुए।

इस खास मौके पर कोनराड संगमा ने दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। संगमा के साथ 11 विधायकों ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के तौर पर शपथ ली। एनपीपी के प्रेस्टोन तिनसोंग और स्नियाभलंग धार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

शैकलियार वज्री, अबु तहर मंडल, किरमेन शिला, मार्कस एन मारक और राक्कम ए संगमा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनके अलावा एलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एमप्रीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कोमिंगोन यंबोन ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

एनपीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में एनपीपी के 26 और भाजपा के दो सहित कुल 45 विधायक हैं। मेघालय विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) टिमोथी डी. शिरा ने सोमवार को 58 नवनिर्वाचित सदस्यों पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी थी।

पीएम मोदी ने मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले एनपीपी नेता कोनराड के संगमा और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को बधाई दी तथा उन्हें पूर्वोत्तर के इस राज्य को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, कोनराड संगमा और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। शपथ लेने वालों को बधाई। मेघालय को प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

Chhattisgarh