Oct 04 2023 / 5:30 AM

संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोले खड़गे- बीजेपी संसद को विपक्ष मुक्त चाहती है

Spread the love

नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जमीन घोटाले के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी हो चुकी है इस बीच अब उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई। तो वहीं, संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर कई नेताओं का समर्थन मिल रहा है। अब संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान आया है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राउत की गिरफ्तारी पर कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है। खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है, अगर कोई प्रॉपर्टी का मामला है तो उसके लिए कानून है और उसके तहत एक्शन लीजिए न कि उसके घर जाकर 6 घंटे पूछताछ करना ये सब उत्पीड़न है और विपक्ष को खत्म करनी की बातें चल रही हैं। वो संसद को विपक्ष मुक्त चाहते हैं इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं लेकिन संजय राउत कानूनी तौर पर लड़ेंगे और उन्हें जो कुछ कहना है वो कहेंगे।

Chhattisgarh