मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का किया ऐलान, इन चेहरों को मिली जगह

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई वर्किंग कमेटी का गठन कर लिया है। कांग्रेस ने नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कुल 39 लोगों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि इस कमेटी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर को भी जगह दी गई है। जबकि राजस्थान में कांग्रेस के चर्चित नेता सचिन पायलट भी वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया है।
इस टीम में सदस्य के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारिक अनवर, लाल थनहावाला, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अशोक च्वान, अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कुमारी शैलजा, गाईखंघम, एन रघुवीरा रेड्डी, शशि थरूर, तमराध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपक बाबरिया, जगदीश ठकौर, जीए मीर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।
जबकि स्थायी आमंत्रित सदस्यों में विरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेनीथाला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक हमीद करा, दिपेंद्र सिंह हुड्डा, गिरिश राया, टी सुर्वमनी स्वामी और संदीप रॉय बुर्मन को बनाया गया है। वहीं डॉ. ए चेलाकुमार, भक्ताचरणदास, अजय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, मनिकम टैगोर, सुखविंदर रंधावा, मनिकराव ठाकरे, रजनी पाटिल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सपाल, सचिन राव, देवेंद्र यादव और मनीष चतर्थ को प्रभारी बनाया गया है।
विशेष आमंत्रित सदस्यों में पल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोडियाल, कोडिकुनिल सुरेश, यशोमति ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, प्रनीति शिंदे, अलका लांबा और वाशमी चंद रेड्डी जबकि पदेन सदस्य के तौर पर युकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज कुंदन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेता डिसुजा और सेवादल के मुख्य संगठक लालजी देसाई को पदेन सदस्य नामित किया गया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते साल अक्टूबर में बतौर अध्यक्ष अपनी पारी शुरू की थी। बीते फरवरी महीने में रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ था। इस अधिवेशन में सीडब्ल्यूसी के चुनाव की बात कही जा रही थी। लेकिन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव करवाने से इंकार कर दिया गया था। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ही यह अधिकार दिया गया था कि वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्यों का चयन खुद करेंगे। इस बैठक के करीब छह माह बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी का फैसला हुआ है।