केजरीवाल का केंद्र पर हमला, कहा- पीएमओ फिल्म प्रोड्यूस करता है, स्क्रिप्ट ईडी और सीबीआई के दफ्तरों में लिखी जाती हैं

नई दिल्ली। दिल्ली में MCD चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा और उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर जोरदार हमला किया है। इसके अलावा जब मीडिया ने मनीष सिसोदिया को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी ने कुछ गलत किया है तो उसे जेल में डाल दो। इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ईडी और सीबीआई पर बड़ा बयान दिया है।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक वॉट्सएप नंबर (7277972779) भी जारी किया। उन्होंने कहा कि जो लोग योगा टीचर की सैलरी का खर्च उठाना चाहते हैं, वे वॉट्सएप मैसेज करके संपर्क कर सकते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि ईडी और सीबीआई फिल्म प्रोडक्शन कंपनियां बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पीएमओ फिल्म प्रोड्यूस करता है और उनकी स्क्रिप्ट यहां लिखी जाती हैं। मैं कहना चाहूंगा कि अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो उसे पकड़कर जेल में डालो, ये कहानियां बुनना बंद करो, स्क्रिप्ट प्लांट करना बंद करो। केजरीवाल ने कहा कि बॉलीवुड से अच्छी कहानियां ईडी और सीबीआई के दफ्तरों में लिखी जाती हैं।
केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल दिल्ली की जनता को परेशान करते हैं। उन्होंने दिल्ली में योग पर रोक लगाई। उन्होंने एक कहावत है, मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा अच्छा होता है। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ गौतम की कहानी सुनाई।
केजरीवाल ने कहा कि हमने सिद्धार्थ गौतम की कहानी सुनी है, हंस को बचाने वाली। आज दिल्ली में भी वही हालत है। उपराज्यपाल और भाजपा वाले रोज दिल्ली वालों को तीर मार रहे हैं और हम उन्हें बचा रहे हैं। सबसे दुख तब हुआ, जब उन्होंने योग की क्लास बंद कर दी। 17 हजार लोगों को योग क्लास जाने से रोक दिया।
केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने योग क्लासेज पर रोक लगाई है उन्हें पाप लगेगा। दिल्ली में योग क्लास बंद नहीं होंगे। इसके लिए वे कहीं से भी पैसे लेकर आएंगे। उपराज्यपाल ने दिल्ली के 17 हजार लोगों को योग करने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि योग टीचर को सैलरी नहीं दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले हमेशा मुझे गाली देते रहते हैं, मुझे खालिस्तानी बताते हैं। मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे जेल में बंद कर दो, लेकिन भाजपा वाले बताएं कि 15 साल में आपने क्या काम किए। 15 सालों में 5 काम बताएं। भाजपा को अपनी नफरत वाली राजनीति बंद करनी होगी।