Sep 24 2023 / 12:02 AM

कर्नाटक: क्रैश हुआ डीआरडीओ का तपस विमान, टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा

Spread the love

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया जा रहा मानव रहित यूएवी-तपस ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रविवार को फ्लाई टेस्टिंग के दौरान कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के वाड्डीकेरे गांव में क्रैश होकर यह खेत में जा गिरा। तपस ड्रोन के क्रैश होने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।

घटना से जुड़ी वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि दुर्घटना के बाद ड्रोन टूट गया और उसके पुर्जे आसपास बिखर गये। दुर्घटना के वक्त तेज आवाज आने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्राधिकारियों को इसकी सूचना दी।

हालांकि इस घटना में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना डीआरडीओ को दी है। बताया जाता है कि डीआरडीओ का ड्रोन जब परीक्षण उड़ान पर था तभी यह घटना हुई। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Chhattisgarh