कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ने एलान कर दिया। राज्य में चुनाव प्रक्रिया 24 मई से पहले पूरी कराई जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 10 मई को राज्य की सभी 224 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद 13 मई को चुनाव परिणाम आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के 5.22 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर्नाटक के प्रशासनिक अफसरों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने और धनबल वगैरा का इस्तेमाल सख्ती से रोकने के निर्देश दिए हैं। राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में हर विमान और हेलीकॉप्टर के आने-जाने पर नजर रखी जाएगी। ताकि कैश और शराब जैसी चीजों को वोटरों तक पहुंचाने की कोशिश को हर हाल में रोका जा सके। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अब रीपोलिंग को रोकने में मदद मिली है, क्योंकि चुनाव आयोग की सख्ती से चुनावों में हिंसा पूरी तरह रुक चुकी है।
कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ था। बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जिसनें 104 सीटें जीती थी। वहीं, तत्कालीन सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को 80 और जनता दल (सेक्युलर) को 37 सीटें मिली थी। चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर सरकार बना ली थी।
विधानसभा चुनाव के बाद बना कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन ज्यादा दिन तक सरकार नहीं चला सका। 2019 के मई महीने में कांग्रेस के कई विधायक टूटकर बीजेपी में चले गए, जिसके बाद सीएम एचडी कुमारस्वामी की सरकार के पास बहुमत नहीं बचा और उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बाद में बीजेपी आलाकमान ने उम्र का हवाला देते हुए येदियुरप्पा की जगह बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया।