Dec 08 2023 / 8:30 PM

कोरोना संक्रमित हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्वीट कर दी जानकारी

Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना वायरस की जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना परीक्षण कराने के लिए भी कहा।

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज से मुलाकात की थी। सिंधिया और सीएम शिवराज के बीच लंबे समय तक मीटिंग हुई। इसके बाद दोनों नेता बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इसके कुछ ही देर बाद सिंधिया बैठक से निकल गए। उन्हें बुखार महसूस हुआ। इसके बाद वह बैठक छोड़कर चले गए।

Chhattisgarh