रिलायंस एजीएम 2023: 19 सितंबर को लॉन्च होगा ‘जियो एयर फाइबर’

नई दिल्ली। जियो एयर फाइबर की लॉन्चिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जहां बहुत जल्द ही लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। मुकेश अंबानी ने जियो एयर फाइबर को इस साल 19 सितंबर के दिन लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। जियो एयर फाइबर की खासियत है कि इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को फाइबर केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह प्लग-ऐंड-प्ले 5जी हॉटस्टॉप है। जिसका उपयोग बिना केबल के कहीं भी आसानी से किया जा सकता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) सोमवार 28 अगस्त को हुई। रिलायंस एजीएम को संबोधित करते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस उभरते नए भारत का अगुवा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को लाल किले से दिए भाषण को दोहराते हुए कहा कि यह न्यू इंडिया है। ये नया भारत ना रुकता है, ना थकता है।
एजीएम बैठक को संबोधित करते रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास से भरा है। यह भारत अजेय और अथक है। भारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरेगा। भारत की जी20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक है। मुकेश अंबानी ने इसरो की पूरी टीम को चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई भी दी।
रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जेएफएसएल और ब्लैकरॉक ने 50-50 फीसदी हिस्सेदारी वाला एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित करने का ऐलान किया है। अपनी नई कंपनी के बारे में बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जेएफएसएल ने ऐसेट मैनेजमेंट बिजनेस के लिए ब्लैकरॉक के साथ जॉइंट वेंचर किया है। ब्लैकरॉक सीईओ लैरी फिंक से भी उन्होंने इस दौरान सबका परिचय करवाया। वहीं लैरी फिंक ने भी जियो फाइनेंशियस सर्विसेज के साथ पार्टनरशिप करते हुए खुशी जाहिर की।