Sep 30 2023 / 7:35 PM

जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल, 2 आतंकी ढेर

Spread the love

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इसके साथ ही एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जवानों ने इलाके को घेर रखा है। सेना और पुलिस ने मिलकर ये अभियान चलाया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि रियासी जिले के चासना इलाके में दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

Chhattisgarh