Mar 27 2023 / 3:49 AM

गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी होंगे ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

Spread the love

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में ऐलान किया कि पूर्व पत्रकार और पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इसुदान गढ़वी गुजरात में पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की, जिन्होंने कहा कि गढ़वी को पार्टी द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में 73 प्रतिशत वोट मिले हैं। हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी गुजरात में गोपाल इटालिया को भी सीएम फेज के तौर पर पेश कर सकती हैं। लेकिन बीते दिनों जिस तरह से गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी के खिलाफ अर्मादित टिप्पणी की थी उसे देखकर लगता है कि सीएम केजरीवाल ने इटालिया का पत्ता काट दिया।

40 साल के ईशुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में हुआ था। उन्होंने गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण में मास्टर्स की डिग्री ली है। पत्रकारिता के अपने शुरुआती दिनों में वह दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम योजना में भी काम किया। उन्होंने बतौर रिपोर्टर कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद गुजरात सरकार ने ऐक्शन लिया था। गढ़वी को एक निडर पत्रकार के रूप में जाना जाता था। फिलहाल वह पार्टी के महासचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

Chhattisgarh