Sep 23 2023 / 10:22 PM

IND vs IRE: आयरलैंड ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

Spread the love

नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के मैदान पर खेला जा रहा है। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच को बारिश की वजह से टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 2 रन से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब भारत के पास जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में इस सीरीज पर कब्जा करने का शानदार मौका है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

Chhattisgarh