इंदौर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन, सीएम शिवराज ने दिखाई हरी झंडी

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आज से मेट्रो युग की शुरुआत हो गई। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी नगर स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के लिए पूजन किया और हरी झंडी दिखाकर मेट्रो ट्रेन को ट्रायल रन के लिए रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं कोच में बैठकर गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक 6 किमी का सफर किया। इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंहस्थ में इंदौर से उज्जैन तक भक्त मेट्रो ट्रेन से जाएंगे। उज्जैन तक सर्वे पूरा हो चुका है, जल्दी ही काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पीथमपुर तक भी मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा इंदौर का विकास महानगर की तर्ज पर होगा। आसपास के क्षेत्र का भी योजना बना कर समग्र विकास किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर का एक नया दौर शुरू हो गया है। इंदौर में मेट्रो का संचालन सपना था, जो आज साकार हुआ। शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मेट्रो का काम रोक दिया था। लेकिन हमारी सरकार ने काम तेजी से किया और तय समय में ट्रायल रन किया। मेट्रो चलने के बाद घंटों का सफर मिनटों में होगा।
वहीं, सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि 20 साल में इंदौर ने टेम्पो से मेट्रो तक का सफर तय किया है। सेफ्टी के मामले इंदौर में उन्नत श्रेणी की मेट्रो चलेगी। उन्होंने इंदौर से उज्जैन मेट्रो चलाने की घोषणा की। वहीं, हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया और ट्रेन से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।