Dec 12 2023 / 12:24 AM

एशिया कप फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत, श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार बना चैंपियन

Spread the love

नई दिल्ली। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन ये फैसला बेहद खराब साबित हुआ। श्रीलंकाई टीम इस मैच में मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई।

जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 27 रन जब की ईशान किशन ने 23 रन की पारी खेली। भारत ने 8वीं बार एशिया कप को अपने नाम किया है। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट हासिल किए और वह इस जीत के हीरो रहे। वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट निकाला।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाया। टीम इंडिया ने 263 गेंद शेष रहते ये मैच जीत लिया। ये रन चेज में भारतीय टीम की बड़ी जीत रही। इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 साल बाद अपना आठवां एशिया कप जीत लिया। टीम इंडिया एशिया कप में सबसे सफल टीम है।

इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990,1991, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने छह बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका पांच बार वनडे और एक बार टी20 में खिताब जीता है। पाकिस्तान की टीम दो बार चैंपियन बनी है।

Chhattisgarh