भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन, 191 पर ऑलआउट हुआ पाकिस्तान

अहमदाबाद। विश्व कप 2023 का हाईवोल्टेज मुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ये फैसला बेहद सही साबित हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को 191 रन पर समेट दिया।
इस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी। एक समय पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 155 रन हो चुका था। इसके बाद सिराज ने बाबर को आउट कर साझेदारी तोड़ी और कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई।
मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में रन लुटाने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए दो विकेट लिए। उन्होंने अहम मौकों पर विकेट लिए और पाकिस्तान की पारी को लय नहीं पकड़ने दी। अंत में बुमराह और जडेजा ने विकेट लिए और पाकिस्तान की पारी 191 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान ने इस मैच में अपने आखिरी आठ विकेट 36 रन पर गंवा दिए। पाकिस्तान के आखिरी सात बल्लेबाजों में सिर्फ हसन अली ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। बाबर आजम के 50 और मोहम्मद रिजवान के 49 रन के अलावा पाकिस्तान के लिए कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। शार्दुल को छोड़ सभी भारतीय गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।