IND vs ENG: भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जानी है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विराट कोहली चोट के चलते मैच नहीं खेल रहे हैं। उन्हें ग्रोइन की समस्या हुई है। उनकी जगह श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
भारतीय टीम पांच बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों के साथ खेल रही है। टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिच में थोड़ी घास है और आसमान में बादल हैं। बुमराह और शमी गेंद को स्विंग करा सकते हैं। इसलिए वो शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाना चाहते हैं। इस मैच में वो लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं।
भारत-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड-
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली।