IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को दिया 229 का लक्ष्य, सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार शतक

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज राजकोट में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। इस तरह श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 229 रनों का लक्ष्य मिला है।
पहले दो मुकाबलों के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस बल्लेबाज ने महज 45 गेंदों पर अपना तीसरा शतक पूरा किया। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 मैच में सबसे तेज शतक है। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के जड़े। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 9 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाकर शानदार फिनिश किया।
इससे पहले भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की, लेकिन टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। ईशान किशन पहले ही ओवर में महज 1 रन बनाकर चलते बने। ईशान किशन को तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने अपना शिकार बनाया।
हालांकि, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों पर 35 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े।