Dec 08 2023 / 9:34 PM

टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया

Spread the love

नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। अब उसके 6 अंक हैं और वह गु्प 2 में सबसे ऊपर है। भारत ने बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाली, जिसके बाद उसे 16 ओवर में 151 रनों का संशोधित टारगेट मिला, जिसके जवाब में वह 6 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना पाई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। नाबाद 64 रन बनाने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

184 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को लिट्टन दास ने बेहद तेज तर्रार शुरुआत दी थी। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया तो फिर रुकने का नाम नहीं लिया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को नहीं बख्शा। लिट्टन दास ने सिर्फ 21 बॉल में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली, जबकि दूसरे छोर पर आए उनके साथी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो 11 बॉल में सिर्फ 3 रन बनाकर खेल रहे थे।

7 ओवर में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन बना लिए। लेकिन यहां बारिश ने दस्तक दे दी। एक पल को लगा कि अगर मैच दोबारा नहीं हुआ तो भारत को यहां बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ेगा क्योंकि इस वक्त डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बांग्लादेश भारत से 17 रन आगे था। लेकन करीब 30 मिनट मैच रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का नया संशोधित लक्ष्य मिला।

भारतीय गेंदाबजों ने इस बार विरोधी टीम को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और पहले लिट्टन दास (60) केएल राहुल के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हुए तो फिर भारत ने दो और विकेट लेकर बांग्लादेश को दबाव में घेर लिया। मोहम्मद शमी ने नजमुल हसन (21) को आउट कराया। इसके बाद अफीफ हुसैन (3) अर्शदीप सिंह का शिकार बने।

अर्शदीप सिंह ने कुछ ही पलों में कप्तान शाकिब अल हसन (13) को आउट कर बांग्लादेश को तगड़ा झटका देकर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी। इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली (64*) और केएल राहुल (50) की शानदार फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा (2) एक जीवनदान मिलने के बावजूद सस्ते में पवेलियन लौट गए।

इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए बखूबी रफ्तार दी। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे राहुल ने आज 31 बॉल में फिफ्टी जड़ी। राहुल ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमाए।

राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े वह शाकिब अल हसन का शिकार बने। हालांकि सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या (5), दिनेश कार्तिक (7) और अक्षर पटेल (7) फ्लॉप साबित हुए। भारत के 6 में से 5 विकेट स्पिनरों ने अपने नाम किए, जबकि दिनेश कार्तिक रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

भारत की पारी का मुख्य आकर्षण विराट कोहली रहे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट की चौथी पारी में अपनी तीसरी हाफ सेंचुरी अपने नाम की। अपनी इस पारी में विराट ने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। इस दौरान उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने महेला जयवर्धने (1016) का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली के नाम अब 1065 रन हैं।

Chhattisgarh