IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से आगे

नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में जडेजा ने सात विकेट चटकाए थे और अश्विन ने कंगारू टीम के 3 विकेट झटके थे। दोनों की घातक गेंदबाजी के आगे कंगारू टीम 113 रन पर ही ढेर हो गई। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।
भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था, जिसे भारत ने महज चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा ने 31-31 रन बनाए। विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली। बता दें कि पहली पारी में टीम इंडिया ने 262 रन और ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे।
दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 263 रन बनाए। उधर, दूसरी पारी भारतीय टीम की तरफ से मैच के दौरान उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, भारत की तरफ से शमी ने चार और अश्विन-जडेजा ने कंगारू टीम के 3-3 विकेट चटकाए थे। हालांकि, भारत ने लचर प्रदर्शन के बावजूद भी 262 रन बना लिए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 27 टेस्ट सीरीज खेली गई है जिसमें से भारत ने 10 जीती हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाम 12 सीरीज है। इसके अलावा दोनों के बीच 103 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 31 जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं। इसके अलावा 28 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कुल 14 टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें से 8 भारत ने जीती हैं वहीं 4 कंगारुओं के नाम गई है। इसके अलावा 2 सीरीज ड्रॉ रही है।