Mar 26 2023 / 9:55 PM

IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, उस्मान ख्वाजा ने लगाया शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4

Spread the love

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।

उस्मान ख्वाजा के शतकीय पारी ने टीम इंडिया को पहले ही दिन बैकूट पर धकेल दिया है। उस्मान ख्वाजा ने अपना शतक 246 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए। ख्वाजा के टेस्ट करियर का यह 14वां शतक है। वहीं भारत के खिलाफ उनका यह पहला शतक है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई। 61 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया।

अश्विन ने ट्रेविस हेड को कैच आउट कराया। हेड 32 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलियाई को दूसरा झटका दूसरा मार्नस लाबुशेन के रूप में लगा। मोहम्मद शमी ने लाबुशेन को को बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लाबुशेन 20 बॉल पर 3 रन ही बना सके।

इसके बाद ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कंगारू टीम को चौथा झटका कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में दिया। जडेजा ने स्मिथ को 38 रनों के स्कोर पर बोल्ड किया। हालांकि एक छोर पर ख्वाजा ने पारी को संभाल के रखा।

इसके बाद कंगारू टीम को 170 रनों पर चौथा झटका। मोहम्मद शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हैंड्सकॉम्ब 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कैमरून ग्रीन और उस्मान ख्वाजा ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की चिंता बढ़ा दी है। ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद हैं।

पहले दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 255 रन बना लिए है। मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं जडेजा और अश्विन के खाते में 1-1 विकेट गया।

Chhattisgarh