IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा व आखिरी वनडे मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज बुधवार को खेला जाना है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पिछले मैचों में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता था लेकिन वहां उन्होंने पहले गेंदबाजी कर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया था। वहां उनका फैसला गलत साबित हुआ, इसलिए इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इस सीरीज में भारत पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका है। भारत की कोशिश आखिरी मैच जीतकर पहली बार क्लीन स्वीप करने की होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपनी इज्जत बचाने के लिए तैयारी के साथ उतरेगी।
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड।