पीएम मोदी की मां हीराबेन की सेहत में सुधार, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबियत में तेजी से सुधार हो रहा है। मंगलवार की रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल भर्ती हुई हीराबेन की रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं तो वहीं अस्पताल के बुलेटिन में हीराबेन की तबियत में सुधार की बात कही गई है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक बार फिर से अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबियत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हीराबेन के स्वास्थ्य की निगरानी छह डॉक्टरों की टीम कर रही है। हीराबेन को अगले एक दिन में छुट्टी मिल सकती है।
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने इसी साल जून में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया था। पीएम मोदी ने उसके बाद एक इमोशनल ब्लॉग भी लिखा था। हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने से पहले पीएम मोदी ने 4 दिसंबर को मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया था।